हिरमी – रावन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर में कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2010 निशुल्क शिक्षा के तहत ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरमी में अध्ययन कर रही छात्रा प्रज्ञा मढ़रिया ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 500 पूर्णांक 375 प्राप्तांक से 75 प्रतिशत प्राप्त कर कक्षा में दसवां स्थान में रही प्रज्ञा मढ़रिया पिता दिलेश्वर मढ़रिया ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों और माता-पिता को दिए प्राचार्य पी आर वर्मा ने कहा हमारे संस्था एवं समाज के लिए गौरव की बात है कि हमारे विद्यालय की छात्रा ने गांव समाज परिवार का मान बढ़ाया है ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरमी के शिक्षकों के सुनियोजित अध्यापन कार्य के लिए समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई पूरा विद्यालय परिवार की ओर से प्रज्ञा मढ़रिया के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं प्राचार्य पी आर वर्मा एवं विद्यालय के अध्यापक अजय निर्मलकर, श्यामसुंदर, ललित, राजकपूर,गोलू सर, शैल वर्मा, सीमा वर्मा, छाया साहू, रमा मढ़रिया,पूर्णिमाने पंकज नीरज सहित नानी नाना, मामा मामी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।