Home Breaking ज्ञानोदय उच्च.माध्य. विद्यालय रावन का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा कक्षा 1...

ज्ञानोदय उच्च.माध्य. विद्यालय रावन का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा कक्षा 1 से कक्षा 11 तक यह छात्र रहे उत्तीर्ण….देखिए सूची

65
0

हिरमी सुहेला: आज दिनांक 30/03/2024 को ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावन मे वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया l इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य के आर बघेल जी तथा अन्य सभी शिक्षक शिक्षिका एवं पालकगण उपस्थित थे l कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती, गुरुदेव भगवान जी का पूजा अर्चना के साथ किया गया, तब पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया l

सभी छात्र छात्राओं को उनका परीक्षा परिणाम बताया जो की शत प्रतिशत रहा प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया l प्राचार्य के आर बघेल जी ने बच्चों को पुस्तक वितरण, प्रशस्ति पत्र और आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम का संचालन बी एल लहरे द्वारा किया गया।

कक्षा 1 ली मेप्रथम स्थान – तनु पटेलद्वितीय स्थान – लक्ष्य यदुतृतीय स्थान – साक्षी साहूकक्षा

2 री मेप्रथम स्थान – प्रेरणा यादव कृष्णा साहू एवं पूजा वैष्णव द्वितीय स्थान – परिधि सेन, सलोनी कुमारी एवं फैज अली तृतीय स्थान – शशांत कोशलेकक्षा

3 री मेप्रथम स्थान – भौमिक एवं रौनक वर्मा द्वितीय स्थान – दिव्यांश, राज पटेल एवं देवांशीतृतीय स्थान – राशी रजक

कक्षा 4 थीं मेप्रथम स्थान – आदि कन्हैया द्वितीय स्थान – रागिनी वर्मा तृतीय स्थान – शिवम वर्मा

कक्षा 5 वीं मेप्रथम स्थान – शिवम एवं नाजिया द्वितीय स्थान – नागेश साहू एवं अदिति गुप्ता तृतीय स्थान – शैलजा

कक्षा 6 वी मेप्रथम स्थान – अंशिका मौर्य द्वितीय स्थान – गौरव रजक तृतीय स्थान – सिमरन वर्मा

कक्षा 7 वी मेप्रथम स्थान – शिवराज द्वितीय स्थान – ऋषभ पटेल एवं गरिमा साहूतृतीय स्थान – नरगिस अंसारी

कक्षा 8 वी मेप्रथम स्थान – अमित सेन द्वितीय स्थान – स्नेहा कुमारी तृतीय स्थान – युवराज

कक्षा 9 वी मेप्रथम स्थान – सपना एवं खुशी रजक द्वितीय स्थान – अंजनी नेहा यदु एवं टिकेंद्र वर्मा तृतीय स्थान – भानु प्रताप एवं मालती यदु

कक्षा 11 वीं मेप्रथम स्थान – रागिनी नेताम द्वितीय स्थान – शुभम साहू तृतीय स्थान – खुशबु वर्मा एवं खुशबु तिवारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here