Home Breaking सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को विधायक कविता प्राण लहरे ने पानी...

सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को विधायक कविता प्राण लहरे ने पानी पिलाकर भेजवाया अस्पताल

111
0

सरसीवा: सरसिवा से जैतपुर के मुख्य मार्ग में ग्राम जोरापाली के पास सड़क पर कार पलटेने से पड़े खून से लथपथ घायल बुजुर्ग को बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने 108 एम्बुलेंस बुलवा कर सरसिवा अस्पताल पहुंचाया गया । घायल नेतराम जांगडे (45 वर्ष) हरि जांगड़े (30 वर्ष ) दोनों घायल व्यक्ति ग्राम टीहली पाली का रहने वाला है, वो अपनी इक्को कार से किसी काम से सरसिवा की ओर जा रहा था।तभी उसकी कार पलट गई। इस हादसे में नेतराम जांगडे घायल होकर सड़क पर पढ़ा था । उसी समय रायपुर से अपनी निज निवास कोसमकुंडा वापस आ रही थी। बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने जोरापाली के पास खून से लथपथ सड़क पर गिरे पड़े घायल नेतराम जांगडे को देखकर तत्काल अपनी गाड़ी रूकवायी। घायल नेतराम जांगडे को पानी पिलाया और 108 एम्बुलेंस को कॉल करके बुलावाया गया और दोनों घायल व्यक्ति को सरसिवा अस्पताल पहुंचाया गया

जहां दोनों घायल व्यक्ति को सरसिवा से उपचार के लिए बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थय रिफर किया गया कार पलटने के बाद दोनों घायल नेतराम जांगडे के हाथ पर गंभीर चोंट आयी है। और दूसरे घायल व्यक्ति के कमर में भी गंभीर चोट लगी है।घटना शनिवार रात 7 बजे की है। जब विधायक कविता प्राण लहरे रायपुर दौरा से अपनी निज निवास कोसमकुंडा जा रही थी इसी बीच जोरापाली के पास ग्राम में रहने वाले नेतराम जांगडे सड़क पर घायल अवस्था में मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here