Home Chhattisgarh शिवसेना के पुर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व आप नेता संतोष यदु भाजपा...

शिवसेना के पुर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व आप नेता संतोष यदु भाजपा में शामिल सालो से भटक रहा था आज घर वापसी हुआ

244
0

रायपुर: संतोष यदु एक समय में शिवसेना के फायर ब्रान्ड नेता आप के पुर्व विधायक प्रत्याशी संतोष यदु ने अपने हजारों समर्थको के साथ बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के समक्ष बीजेपी में शामिल हो गये । संतोष यदु का बीजेपी में जोरदार स्वागत करते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व समेत प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा , पुर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल , केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , सांसद सुनिल सोनी ने सम्मानपुर्वक भाजपा में स्वागत कराया , पुरे प्रदेश में मजदुर नेता के रूप में संतोष यदु ने कई संघर्षशील आंदोलन कर आम जनो के हक की लड़ाई को सड़क से अदालत तक निडरता से लड़ा हैं जिससे क्षेत्र में उनकी अच्छी खासी पकड़ हैं जिसको भापते हुए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने संतोष यदु का बीजेपी में प्रवेश कराया हैं । यदु के बीजेपी में आ जाने से रायपुर लोकसभा और मजबुत हो जाएगा छत्तीसगढ़ के पुरे ग्यारह लोकसभा सीटो पर कमल फुल को जिताने का शंकल्प प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने नव प्रवेशी कार्यकर्ताओं को दिलाया हैं । वही मुख्यमंत्री साय ने सभी पदाधिकारीयो को परिवार का हिस्सा मानते हुए सुख दु:ख में हमेशा मदत करने की बात कहते हुए कई क्षेत्रो में पार्टी को मजबुति मिलने की बात कहीं जल्द ही बीजेपी का सदस्यता अभियान प्रत्येक जिले में वृहद रूप से करने की जानकारी दिया गया ।

संतोष यदु ने भाजपा प्रवेश के बाद पत्रकारो से चर्चा करते हुए बताया की वे छात्र जिवन से राष्ट्री स्यवं सेवक संघ से जुड़कर वे शिक्षा वर्ग भी ले चुके हैं कई वर्षो तक वे स्वयं अपने गृह ग्राम रावन में शाखा लगाया करते थे जिस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कई छोटे बड़े प्रचारक ऊनके घर आते रात्री विश्राम करते जिनके माध्यम से यदु ने जिवन में हमेशा काम आने वाली बातो को तथा व्यवहार एवं मंच पर बोलने की कला को सीखा हैं । जिसके बाद वे स्थानिय संयंत्रो में मजदुरो पर हो रहे शोषण अत्याचार से दुखि होकर शिवसेना संगठन की पुन: शुरूआत अपने गाँव से करते हुए सुहेला मंड़ल , सीमगा ब्लाँक तथा जिले के पदों को सम्भालते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर पुरा करते हुए सैंकड़ो आंदोलन अनशन भुख हड़ताल करते हुए आमजनो एवं गरीबो के लिए संघर्ष करते रहे जिस दौरान कई बार आंदोलन में वे जेल भी गये अपनी व अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के बदौलत शिवसेना को न केवल बलौदाबाजार भाटापारा जिले में अपितु पुरे छत्तीसगढ़ में पहचान दिलाया रायपुर लोकसभा व बलौदाबाजार से शिवसेना के उम्मीद्वार भी बनाया गया था । लेकिन महाराष्ट्र में पार्टी के अंदर की लड़ाई ने सभी शिवसैनिको को कमजोर कर दिया जिसके बाद संतोष यदु ने अपने हजारो समर्थको समेत आप ज्वाईन कर पुन: जमिन में ऊतरकर मेंहनत किया जिससे आप ने बलौदाबाजार विधानसभा से प्रत्याशी बनाया लेकिन राष्ट्रीय स्तर में ईंडिया गटबंधन के चलते आप ने छत्तीसगढ़ में फोकस नहीं किया जिस कारण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण पार्टी से नाराज चल रहे थे और प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े पदाधिकारीयो ने पार्टी से किनारा कर लिया । बीजेपी प्रवेश करने वालो में शिवसेना के पुर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व आप के विधायक प्रत्याशी संतोष यदु , आप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी , युथ प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर , प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर , प्रदेश सचिव विशाल केलकर , एससी विंग प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव , ओबीसी विंग प्रदेश अध्यक्ष कमलकांत साहु , प्रदेश मिड़ीया संजय गभेल , पुर्व भाटापारा प्रत्याशी भीखम यदु , जिला पदाधिकारी ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , शिवचंद निर्मलकर , रोहित देवाँगन , मनोज यदु , मेलन यादव , प्रदीप निर्मलकर , विशाल महिलांगे , खिलेन्द्र सेन , प्रकाश पाल , अधिवक्ता दिनबंधु देवाँगन ,धिरज यादव , दिपक वर्मा , गीता यादव , शंकर ध्रुव , भुपेन्द्र वर्मा , प्रतिक राव , मुकेंद्र बंजारे , राजा यदु , लेखपाल देवाँगन , संतोषी टंण्डन , राजु सेन , देवनाथ निषाद , जितेन्द्र साहु , संतोष वर्मा , शिवम मानिकपुरी ,राज वर्मा , तुलेश्वर साहु , लोकेन्द्र यादव , गोलु बंजारे , रवि लहरे , सोनु अनंत , गौरी गायकवाड़ , कुमारी खाण्डे , रानी , टेमिन बंजारे , मोना माने , सरिता मानिकपुरी , अनुराधा ध्रुव , रामदेव धृतलहरे , पुर्णिमा बघेल एवं हजारो समर्थक बीजेपी में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here