तिल्दा नेवरा : विगत दिनों छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज का 78वां राज अधिवेशन ग्राम ताराशिव में संपन्न हुआ । इसी कड़ी में समस्त स्वजातीय भाई बहनों का सम्मान कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव परिसर में आयोजित किया गया था। साथ ही साथ राज अधिवेशन से संबंधित आय और व्यय का लेखा-जोखा एवं समीक्षा बैठक आयोजित हुआ। जिसमें राज प्रधान श्री ठाकुर राम वर्मा राज मंत्री दौलत धुरंधर महिला प्रमुख ममता पैकरा सहित राज कार्यकारिणी के सदस्य गण एवं पदाधिकारी गण उपस्थित हुए। स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में ग्राम ताराशिव के स्वजातीय भाई बहनों को जिन्होंने राज अधिवेशन में तन, मन ,धन से सहयोग प्रदान किया था उन्हें श्रीफल एवं गमछा से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज प्रधान श्री ठाकुर राम वर्मा ने स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ के दो कमरों में अपनी स्वर्गीय माता की स्मृति में टाइल्स लगवाने की घोषणा जनसमूह में किया।
कार्यक्रम में कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख फेकू राम वर्मा, भगवती प्रसाद वर्मा, संतराम वर्मा, जितेंद्र वर्मा ,मनीष कुमार वर्मा, नितिन वर्मा ,गोपी राम वर्मा , भुलउराम राम वर्मा ,राज वर्मा, किशोर सिरमौर, गिरधारी लाल वर्मा, अनिल वर्मा, डोमर वर्मा, दीपक वर्मा, कौशल वर्मा, नंदनी खिचरिया, दीक्षा वर्मा,लता वर्मा, चंद्रकला वर्मा ,अंजनी वर्मा, श्यामा वर्मा ,गौतम वर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।