
संजय सेन तिल्दा नेवरा: विधासनभा चुनाव मे बूथ नंबर 187 ने किया था उत्कृष्ट प्रदर्शन तिल्दा भाजपा को कार्यकर्ता और संगठननिष्ट पार्टी कहा जाता हैं वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा सरकार बनने के के बाद कल इंडोर स्टेडियम में भाजपा का कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह रखा गया है जहा मुख्यमंत्री भी सम्मिलित होंगे सीएम पहले भी भाजपा की जीत को कार्येक्ताओ की जीत कहा है बलौदाबजार विधानसभा अंतर्गत बूथ नंबर 187 जिसका अध्यक्ष गणेश शर्मा है इस बूथ में 1009 मत पड़े जिसमे से बीजेपी 790 तथा कांग्रेस 176 मत प्राप्त इस उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बूथ अध्यक्ष गणेश शर्मा बाजार पारा नेवरा तिल्दा निवासी का सम्मान कल रायपुर में सीएम एवम भाजपा पदाधिकारी करेंगे इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मंडल अध्यक्ष ईश्वर यदु ने बधाई दी और आगामी लोकसभा में इसी प्रकार प्रदर्शन हेतु सभी कार्यकर्ताओ को आग्रह किया है इस आयोजन में क्षेत्र के भाजपा नेता एवम कार्यकर्ता आयोजन में समिल्लित होंगे।





