तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का तिल्दा राज का 78वां वार्षिक राज अधिवेशन स्वर्गीय फेकू राम नायक स्मृति सभा स्थल ताराशिव में 7 जनवरी 2024 रविवार को आयोजित किया गया है ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी पर विष्णु देव साय (मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन)होंगे।
अध्यक्षता चोवाराम वर्मा (केंद्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज) ,अति विशिष्ट अतिथि भूपेश बघेल (पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ) टंक राम वर्मा (कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ), विजय बघेल (सांसद दुर्ग लोकसभा ),विशिष्ट अतिथि श्रीमती छाया वर्मा (पूर्व सांसद राज्यसभा )समस्त दसों राज के राज प्रधान गण , जनक राम वर्मा (पूर्व विधायक बलौदा बाजार )श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा (केंद्रीय महिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज) श्रीमती लक्ष्मी बघेल (पूर्व विधायक बलौदा बाजार) कपिल कश्यप (केंद्रीय युवा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज), श्रीमती लक्ष्मी वर्मा (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर) सुमन देवव्रत नायक (जनपद पंचायत अध्यक्ष तिल्दा नेवरा) सोना वर्मा (जिला पंचायत सदस्य रायपुर )अदिति बाघमार (जिला पंचायत सभापति बलोदा बाजार) डोगेंद्र नायक( पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नेवरा) चंद्रकांत वर्मा (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवा) मनीष वर्मा( सरपंच ग्राम पंचायत ताराशिव) होंगे।
इस परिप्रेक्ष्य में आज 2 जनवरी 2024 को ग्राम ताराशिव में राज इकाई तिल्दा एवं ग्राम इकाई ताराशिव का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण राज इकाई द्वारा किया गया। तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया।उल्लेखनीय है कि राज अधिवेशन में विभिन्न सत्रों में अलग-अलग कार्यक्रम संपन्न होंगे जिसमें खुला मंच के माध्यम से स्वजातीय भाई-बहनों द्वारा समाज के विकास हेतु विचार आमंत्रित किए जाते हैं। राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा ने बताया कि तिल्दा राज 91 ग्रामों एवं दो नगर इकाइयों (तिल्दा एवं खरोरा)में फैला हुआ है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ताराशिव के स्वजातीय व्यापक स्तर पर लगे हुए हैं। जिसके अंतर्गत अलग अलग प्रभार जैसे धन संग्रह विभाग, भोजन व्यवस्था, शांति व्यवस्था , पार्किंग व्यवस्था,विद्युत प्रभार, जल व्यवस्था,सांस्कृतिक प्रभार, कलश यात्रा प्रभार, का निर्माण कर कार्य विभाजन का दायित्व सौंपा गया है। इस अवसर पर तिल्दा राज कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण एवं राज कार्यकारी सदस्य गण तथा ग्राम इकाई ताराशिव के ग्रामीण काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित है।