रायपुर: अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री छत्तीसगढ़ दशरथ पटेल से जब पार्टी की घोषणा पत्र के संबंध में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि अभी हमारा घोषणा पत्र कुछ ही दिनों में तैयार होने वाला है। परंतु अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के रजिस्ट्रेशन से पहले भी कुछ प्रमुख उद्देश्य को शुरू से ही सार्वजनिक कर दिया गया है। अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के गठन के समय से ही दो प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक हो चुके हैं। जिसे घोषणा पत्र में भी शामिल किया जाएगा। यह हमारे दो उद्देश्य जो प्रमुख रूप से घोषणा पत्र में शामिल होगा उसे बताने में हमें कोई दिक्कत / परेशानी नहीं है क्योंकि यह सभी को मालूम है कि अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी का पहला उद्देश्य शिक्षा में समानता लाना है और दूसरा बेरोजगारी मुक्त छत्तीसगढ़/ भारत बनाना है।
शिक्षा में समानता के संबंध में हमारा पहला उद्देश्य है कि जब छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आएगी तो चपरासी से लेकर कलेक्टर तक अर्थात फोर्थ क्लास के कर्मचारियों से लेकर फर्स्ट क्लास तक के अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूल में 12वीं तक अनिवार्य रूप से पढ़ेंगे।
सरपंच से लेकर विधायक सांसद मिनिस्टर प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति तक के बच्चे सरकारी स्कूल में 12वीं तक अनिवार्य रूप से पढ़ेंगे।
दूसरा मूल उद्देश्य है जो हमारी घोषणा पत्र में भी शामिल होगा जो पहले से ही सार्वजनिक है, वह इस प्रकार है- छत्तीसगढ़ के आठवीं पास बच्चों को एकमुश्त ₹1,00,000, दसवीं पास बच्चों को 1,50,000 रुपये, 12वीं पास बच्चों को ₹2,00,000, ग्रेजुएशन पास बच्चों को ₹3,00,000 और पोस्ट ग्रेजुएट पास बच्चों को ₹4,00,000 प्रदान किया जाएगा।
लड़कियां/ महिलाएं 18 वर्ष और लड़के/ पुरुष 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात इस राशि को प्राप्त कर सकते हैं। इस राशि को प्राप्त करने की गारंटी उसकी मूल अंक सूची होगी। इस राशि को प्राप्त करने के पश्चात किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते। जो लड़कियां/ महिलाएं/ लड़के/ पुरुष सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह शासकीय नियमानुसार अधिकतम आयु तक आवेदन कर सकते हैं। शासकीय नियमानुसार अधिकतम आयु तक सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर अपने जीवन के किसी भी उम्र में मूल अंक सूची जमा कर अपनी योग्यता अनुसार इस राशि को प्राप्त कर सकते हैं।
हमारे छत्तीसगढ़ के स्नेही आम जनता से विनम्र पूर्वक आग्रह है कि हमारे इस बेरोजगारी से संबंधित उद्देश्य को विस्तारपूर्वक जानने समझने के लिए हम 8-10 महीने से सोशल मीडिया माध्यमों में प्रचारित-प्रसारित किया जाता रहा है। अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की इस बेरोजगारी से संबंधित उद्देश्य के आधार पर छत्तीसगढ़ से 25 वर्षों की बेरोजगारी 5 वर्षों के शासनकाल में दूर होगी। अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में 5 वर्षों तक रहेगी तो इन 5 वर्षों के शासनकाल में छत्तीसगढ़ से लगभग 1 करोड़ 30 लाख बेरोजगारों की बेरोजगारी दूर होगी। या हम यूं कह सकते हैं कि छत्तीसगढ़ के लगभग 1करोड़ 30 लाख बेरोजगार भाई-बहन लखपति कहलाएंगे। जो पूरे भारतवर्ष में आज तक के समस्त प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के शासनकाल में सबसे बड़ा रिकॉर्ड होगा।