रायपुर: कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी विभाग भावेश बघेल के द्वारा 7 सितंबर गुरुवार को श्रीमुक्तेश्वर शिव मंदिर मैदान चरोदा धरसीवा में भव्य दहीहंडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें पधारे हुए हजारों श्रद्धालुवो का भावेश बघेल ने धन्यवाद आभार प्रकट किया। 7 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से विशाल भंडारा के साथ दहीहंडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा शाम 5:00 बजे से लोक कला मंच अर्जुंदा की प्रस्तुति शांतिपूर्ण संपन्न किया गया।दही हांडी प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले ग्रुप को 31000 का पुरस्कार दिया गया तथा शांतावना पुरस्कार मटकी फोड़ने पर ₹2100 दिए।भावेश बघेल ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी भक्तगणों एवं क्षेत्रवासियो की उपस्थिति मेरा सौभाग्य रहा।
कार्यक्रम को समापन करते हुए भावेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दिए। बघेल ने कहा की सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का संचार हो, श्रीकृष्ण जी से ऐसी मैं कामना करता हूं। और बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की जीवन-लीलाएं हमें विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने का सही तरीका बताती हैं। उन्होंने हमें सदा सत्य के मार्ग पर चलने और अन्याय के विरूद्ध खड़े होने का मार्ग दिखाया है। उनके द्वारा दी गई सीख जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक है।