Home Breaking धरमजयगढ़ में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में रायपुर की बेटियों ने बढ़ाया मान…...

धरमजयगढ़ में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में रायपुर की बेटियों ने बढ़ाया मान… पढिए पूरी ख़बर

109
0

ब्रेकिंग:रायगढ़ के जिले के विकासखंड धरमजयगढ़ में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 8 और 9 जुलाई को जिले के प्रेसिडेंट जीतू राम ठाकुर और जनरल सेक्रेटरी अमित मंडल के नेतृत्व में धामी काका kakai कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया रायगढ़ के बैनर तले कराया गया जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के 12 जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें हमारे रायपुर जिले के खिलाड़ी भी शामिल हुए।

इस प्रतियोगिता में कुल 220 बच्चे पूरे छत्तीसगढ़ से भाग लिया था इस प्रतियोगिता में रायपुर से कोच अंजलि गिरी के मार्गदर्शन में श्रीमती दुर्गा साहू की सुपुत्री स्वाति साहू गोल्ड मेडल श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा की सुपुत्री आरती वर्मा ने सिल्वर मेडल चेतन साहू की सुपुत्री मुस्कान साहू ने सिल्वर मेडल पुष्कर साहू सिल्वर मेडल चित्रलेखा यादव ने सिल्वर मेडल हर्षवर्धन तिवारी पायल वर्मा अनुपम गिरी शिवम नायक गामिनी टिकेश्वरी फलक साहू ने ब्रांच मेडल जीतकर रायपुर जिले का नाम रोशन किया।

कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट खेत्रो महानंद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चुने गए खिलाड़ी 4 5 और 6 को अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर के खिलाड़ी शामिल होंगे जिसमें हमारे रायपुर के खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here