Home Breaking TILDA: ट्रक चालक के साथ पैसे की मांग करने पर नहीं देने...

TILDA: ट्रक चालक के साथ पैसे की मांग करने पर नहीं देने से मारपीट करने वाले 02 आरोपी के साथ 02 नाबालिक गिरफ्तार

8
0



रायपुर तिल्दा: लवकुश तिवारी ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ट्रक चालक है, दिनांक 27-28.12.2025 की दरम्यानी रात्रि 03.30 बजे प्रार्थी ट्रक से जाते समय टोल प्लाजा तरपोंगी में चाय पीने रूका था। उसी समय दो मोटर सायकल में सवार 04 लडके आकर प्रार्थी से 200/-रूपये मांगे जिस पर वह पैसा देना से मना कर दिया, तो लड़के अश्लील गाली गलौच कर अपने पास रखें नुकीली धारदार वस्तु से प्रार्थी के बाये जांघ में मारकर चोट पहुंचाये। उसी समय दूसरे ट्रक का ड्रायवर मनोज कोडावले अपनी ट्रक लेकर वहीं चाय पीने आया तो लडके मनोज कोडावले से 200/-रूपये मांगने लगे उसके द्वारा मना करने पर उसे भी अश्लील गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर नुकीली धारदार वस्तु से उसके दाहिने हाथ में मारकर चोट पहुंचाकर फरार हो गये, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 648/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1), 119(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं मनोज कोडावले से घटना व आरोपियों के संबंध मंे विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल सहित आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये। अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये दोपहिया वाहनों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर प्रकरण में आरोपी रियाज खान, विकास साहू एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक को पकड़कर पूछताछ करने पर चारों के द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल एवं 01 नग धारदार चाकू जप्त कर चारों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार 01.रियाज खान पिता इसाक खान 18 साल निवासी ग्राम कुरा थाना धरसींवा जिला रायपुर। 02. विकास साहू पिता रामधन साहू 18 साल निवासी तिल्दा नेवरा जिला रायपुर। 03. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here