Home Breaking तहसील साहू संघ तिल्दा-नेवरा का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह 28 दिसंबर...

तहसील साहू संघ तिल्दा-नेवरा का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह 28 दिसंबर को, जुटेंगे समाज के दिग्गज और जनप्रतिनिधि

11
0



तिल्दा-नेवरा: तहसील साहू संघ तिल्दा-नेवरा एवं अधीनस्थ परिक्षेत्रों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का संयुक्त शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन आगामी 28 दिसंबर 2025, दिन रविवार को किया जा रहा है। यह गरिमामय कार्यक्रम परसदा (कनकी) में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होगा।तहसील साहू संघ तिल्दा-नेवरा के अध्यक्ष श्री मनीराम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी और समाज के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में ‘चिरई के मया पिरित निनवा’ की प्रस्तुति दी जाएगी।कार्यक्रम के अतिथि:समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तैलिक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं रायपुर ग्रामीण विधायक माननीय श्री मोती लाल साहू जी होंगे।कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में अभनपुर विधायक श्री इन्द्रकुमार साहू जी, भाठापारा विधायक श्री इन्द्र साव जी और कसडोल विधायक श्री संदीप साहू जी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री देवनाथ साहू जी करेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष (तहसील साहू संघ तिल्दा-नेवरा) श्री तुलाराम साहू जी, अध्यक्ष (तहसील साहू संघ धरसींवा) श्री लेखराम साहू जी, अध्यक्ष (तहसील साहू संघ आरंग) श्री फागू साहू जी एवं अध्यक्ष (तहसील साहू संघ अभनपुर) श्री तुलेश साहू जी मंच साझा करेंगे।इनकी रहेगी विशेष उपस्थिति:आयोजन को सफल बनाने के लिए तहसील अध्यक्ष मनीराम साहू के साथ-साथ परिक्षेत्र अध्यक्ष सर्वश्री योगेश साहू (बुड़ेरा), मनोहर साहू (नेवरा), दागेश्वर साहू (सरारीडीह), पवन साहू (किरना), संतोष साहू (लखना) और झब्बू साहू (रायखेड़ा) सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।समस्त ग्रामीण, परिक्षेत्र एवं तहसील साहू संघ तिल्दा-नेवरा ने सभी सामाजिक बंधुओं से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।जारीकर्ता:मनीराम साहू (अध्यक्ष)एवं समस्त पदाधिकारीतहसील साहू संघ, तिल्दा-नेवरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here