Home Breaking TILDA: चोरी की मोटर सायकल के साथ एक नाबालिक बालक गिरफ्तार

TILDA: चोरी की मोटर सायकल के साथ एक नाबालिक बालक गिरफ्तार

17
0



तिल्दा नेवरा: मोती लाल प्रजापति निवासी ग्राम लखना तिल्दा नेवरा ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 29.08.25 की रात्रि अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स क्रमांक सी जी 04 डी क्यू 7533 को अपने घर के सामने खडी किया था, सुबह देखा तो उसका मोटर सायकल नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी उक्त मोटर सायकल को चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यांे को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटर सायकल हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स क्रमांक सी जी 04 डी क्यू 7533 कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार – विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here