Home Breaking TILDA: भारती थल सेना में चयनित छात्रों ने प्रशिक्षण पूर्ण कर अवकाश...

TILDA: भारती थल सेना में चयनित छात्रों ने प्रशिक्षण पूर्ण कर अवकाश पर गृह ग्राम पहुंचकर अपने गुरु जनों का आशीर्वाद लिए

24
0



तिल्दा नेवरा: समीपस्थ ग्राम देवरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से वर्ष 2022 – 2023 में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र दीपेश निषाद ग्राम देवरी राज एवं कृष्णकांत वर्मा ग्राम रजिया निवासी छात्र जिनका भारती थल सेना में चयन हुआ है वे प्रशिक्षण पूर्ण कर अवकाश पर गृह ग्राम आए थे तथा वे अपने गुरु जनों से आशीर्वाद लेने विद्यालय पहुंचे थे प्राचार्य संध्या वर्मा ने चयनित छात्रों को उनके कठिन अभ्यास परिश्रम एवं लगन पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना एवं धन्यवाद ज्ञापित की तथा छात्रों ने भी अपने-अपने कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान किया इस अवसर पर प्रधान पाठक टॉप लाल कश्यप व्याख्याता गण यामिनी वर्मा नीलिमा पाठक नमिता तिवारी अनीता देवांगन सरोज कुजूर दिलेंद्र साहू वर्षा गोस्वामी एवं स्वाति शर्मा उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here