Home Breaking पत्नी ने पति को जिंदा जलाकर मार डाला, 22 साल पहले हुई...

पत्नी ने पति को जिंदा जलाकर मार डाला, 22 साल पहले हुई थी शादी, जानिए वारदात की वजह

22
0



रायपुर: राजधानी में पत्नी ने अपनी पति को जिंदा जलाकर मार डाला। बताया जा रहा है 8 दिसंबर की रात पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में पत्नी ने पति पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और दरवाजा बंद कर भाग गई। आग में गंभीर रूप से झुलसे पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी 22 साल पहले हुई थी। मनमुटाव के कारण पति-पत्नी अलग रहते थे। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीडी नगर पुलिस के मुताबिक, डीडी नगर निवासी अरुण पटवा (45 साल) 8 दिसंबर को भतीजी की शादी में शामिल होकर देर रात घर लौटा था। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।परिजनों के अनुसार, अरुण सोने चला गया, तभी पत्नी ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और दरवाजा बाहर से बंद कर भाग गई। आग में झुलसे अरुण ने शोर मचाया तो पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 70 प्रतिशत जल चुके अरुण को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।22 साल पहले हुई थी शादीमृतक के परिजनों का कहना है कि अरुण और उसकी पत्नी की शादी करीब 22 साल पहले हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं है। शादी के कई सालों से दंपत्ति के बीच मनमुटाव चल रहा था। विवाद का मामला थाने तक पहुंच चुका है। परिजनों का आरोप है कि महिला ने पहले भी आत्महत्या का दबाव बनाकर परिवार को परेशान किया था। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here