Home Breaking सुहेला-हिरमी मार्ग मजबूतीकरण कार्य में गुणवत्ता पर सवाल, क्षेत्र के नागरिकों में...

सुहेला-हिरमी मार्ग मजबूतीकरण कार्य में गुणवत्ता पर सवाल, क्षेत्र के नागरिकों में भारी आक्रोश

20
0



हिरमी – रावन: सुहेला से हिरमी मार्ग में सीसी रोड निर्माण और डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मिलीभगत से निम्न स्तरीय एवं गुणवत्ता विहीन कार्य कराए जाने का आरोप है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों में भारी आक्रोश है। क्षेत्र के प्रतिनिधियों के मुख्य आरोप स्थानीय नागरिक/प्रतिनिधि: कुथरौद सरपंच तारण दास अनंत, उप सरपंच गायत्री रेखा, हेमलता वर्मा, तारण भारती, सरवन सिन्हा आदि ने आरोप लगाए हैं।सीसी रोड की गुणवत्ता:लगभग 400 मीटर का सीसी रोड अत्यंत निम्न स्तरीय और गुणवत्ता विहीन है। कंक्रीट बनाने में अनुपात (रेसिओ) का पालन नहीं हो रहा है। रेती की जगह पत्थर के डस्ट का इस्तेमाल हो रहा है (एजाक्स मशीन में)। 20 एमएम गिट्टी की जगह 40 एमएम गिट्टी का इस्तेमाल हो रहा है। सीमेंट की मात्रा आधी से कम है और पानी बेहिसाब डाला जा रहा है।मिक्सर मशीन से निकलने वाली बीट पर्ची (Batching Slip) उपलब्ध नहीं है। जिला पंचायत सभापति की प्रतिक्रिया डॉ. मोहन वर्मा (जिला पंचायत सभापति) उन्होंने निम्न स्तरीय कार्य पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फटकार लगाई। सड़क निर्माण मंत्री श्रीमान टंक राम वर्मा जी के प्रयासों से स्वीकृत हुआ है, जिससे क्षेत्र में खुशी है, लेकिन गुणवत्ता विहीन कार्य से शासन की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने आशंका जताई कि जब सीसी रोड का काम इतना घटिया है, तो डामरीकरण कार्य का स्तर समझा जा सकता है l डामरीकरण के कारण बड़ी और चार पहिया वाहनें अभी से हिचकोले खाते हुए, लहरा कर चल रही हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारी का पक्ष आर के साहू (पीडब्ल्यूडी एसडीओ): उन्होंने कहा कि सीसी रोड के कार्य को ठीक करा दिया गया है। मजबूतीकरण कार्य में सड़क कहीं-कहीं पर ऊपर नीचे होना सामान्य है। यह खबर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे घटिया काम का विरोध और उससे संबंधित कार्रवाई की मांग को उजागर करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here