
तिल्दा नेवरा: कल 02 दिसंबर को तिल्दा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मो0सा0 अपाचे क्रमांक सीजी 04 एन.जेड. 96़60 का चालक अवैध मादक पदार्थ परिवहन कर तिल्दा की ओर आ रहा है जिसे थाना तिल्दा नेवरा पुलिस के द्वारा चलित नाकेबन्दी के माध्यम से रूकवाकर विधिवत् कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुये तलाशी लेने पर आरोपी के पास से कुल वजन 02 किलो 770 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसका अनुमानित कीमत 45,000/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मो0सा0 जिसका कीमत लगभग 90,000/रू को जप्त किया गया जिसे उपरोक्त घटना सदर का अपराध पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 539/2025 धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट कायम किया गया। आरोपी गोलू देवार को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।नाम पता आरोपी – गोलू देवार पिता ननकु दाउ देवार उम्र 25 साल पता वार्ड क्र0 15 तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0।






