Home Breaking तिल्दा रेलवे रेक पॉइंट में कोयले के रेक में भारी लापरवाही जवाबदार...

तिल्दा रेलवे रेक पॉइंट में कोयले के रेक में भारी लापरवाही जवाबदार मौन

42
0



तिल्दा नेवरा: कोयला रेक पॉइंट के पास में कोयले की रेक की गाड़ियां आ रही है जहां पर भारी अनियमितताएं बरते जाने की शिकायते मिली है, यहां पर कोयला रैक पॉइंट पर माल गाड़ियों से कोयला नीचे गिराया जा रहा है और कोयले को जेसीबी वाहनों से भारी-भारी वाहनों ट्रैकों एवं हाईवा वाहनों में लोड किया जा रहा है, बता दें कि उक्त वाहनों में कोयला को ओवरलोड भरा जा रहा है और किसी भी तरह का तिरपाल आदि ढका नहीं जा रहा है बिना किसी सुरक्षा ही भारी ओवरलोड कोयले से लदी इन गाड़ियों को शहर के व्यवस्थम मार्गो से होते हुए गंतव्य तक भेजा जा रहा है। साथ ही रैक पॉइंट पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है जिससे भारी धूल व डष्ट से आमजन परेशान भी हो चुके हैं। स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि किस तरह से बड़ी-बड़ी ट्रकों व हाईवा वाहनों में यह कोयले को ओवरलोड भरी गई है और बिना ही सुरक्षा के किसी भी तरह का तिरपाल आदि नहीं ढका है किसी भी तरह का सुरक्षा के इंतजाम किए बिना ही शहर के बीचो-बीच धड़ल्ले से ले जाया जा रहा है, वही इधर जवाबदार मौन है,शहर के जनप्रतिनिधि भी खामोश है,आम नागरिकों ने अतिशीघ्र इस पर कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here