Home Breaking सरकार बिजली के दाम घटाए, बिजली बिल हाफ योजना शुरू करे नहीं...

सरकार बिजली के दाम घटाए, बिजली बिल हाफ योजना शुरू करे नहीं तो दिसंबर में सीएम हाउस का घेराव – कांग्रेस

35
0



रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि लगातार बढ़कर आ रहे बिजली बिलों से जनता परेशान है। सरकार ने बिजली के दाम नहीं घटाया तो एसआईआर प्रक्रिया के बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। देश के सबसे बड़े विद्युत उत्पादक राज्यों में से एक छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सरकार की मुनाफाखोर वाली नीति के कारण मंहगी बिजली खरीदनी पड़ रही। सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली के दाम आधा योजना को बंद कर दिया। बिजली के दाम बेतहाशा बढ़ा दिया, दो साल में चार बार बिजली के दाम बढ़ाए गए। कोयला पर सेस हट गया, कोयला सस्ता मिल रहा लेकिन सरकार ने बिजली के दाम नहीं घटाए। स्मार्ट मीटर के कारण भी रीडिंग ज्यादा आ रही।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है, 30 नवंबर तक बिजली के दाम घटाए, 400 यूनिट तक बिजली के दाम आधा किया जाय, स्मार्ट मीटर लगाना बंद करे, जहां लग चुका है वहां पुराना चेक मीटर लगा के उसकी चेकिंग की जाय की उसमें रीडिंग खपत से अधिक तो नहीं आ रही। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बढ़े बिजली बिल ने आम जनता का बजट बिगाड़ दिया है। तीन महिने से आ रहे बेतहाशा बढ़ा बिजली बिल से राज्य का हर नागरिक परेशान है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार भूपेश सरकार के समय शुरू की गयी बिजली बिल हाफ योजना को फिर शुरू करें, ताकि जनता को बढ़े बिजली बिल में कुछ राहत मिल सके। बिजली उत्पादन का प्रमुख घटक कोयला है। कोयले पर लगने वाला सेस कम हो गया है, जिसके कारण कोयले का दाम न्यूनतम 400 रू. कम हो गया है, अतः सरकार वीसीए (वेरियेबल कास्ट एडजेस्टमेंट) में कटौती के आधार पर बिजली के दाम तुरंत घटाया जाना चाहिये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार की नाकामी लापरवाही और मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण प्रदेश के लोगों के लिए बिजली कटौती और मंहगी बिजली बड़ी समस्या बन गई है। राज्य बनने के बाद प्रदेश में बिजली के दाम सबसे ज्यादा वर्तमान समय में है। सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर दिया जिससे लोगों के बिजली के बिल दुगुना से भी अधिक आ रहा। महंगी बिजली के बाद भी सरकार जनता को चौबीस घंटे बिजली नहीं उपलब्ध करवा पा रही। ग्रामीण क्षेत्र में आठ-नौ घंटे तक हो रही बिजली कटौती से जनता परेशान हो रही, लोग बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here