Home Breaking तिल्दा में राजयोग ध्यान शिविर का शुभारंभ, आध्यात्मिक वातावरण में गुंजायमान हुआ...

तिल्दा में राजयोग ध्यान शिविर का शुभारंभ, आध्यात्मिक वातावरण में गुंजायमान हुआ ब्रह्माकुमारीज़ का प्रेरक आयोजन

56
0



तिल्दा नेवरा : नगर के वृंदावन कॉलोनी में रविवार की सायंकाल ब्रह्माकुमारीज़ तिल्दा शाखा द्वारा आयोजित राजयोग ध्यान शिविर का शुभारंभ गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। आध्यात्मिकता, सकारात्मकता और आत्मबल को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर स्मरण और मधुर संगीत के साथ हुई। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ की बहनों ने राजयोग ध्यान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली में राजयोग ऐसा सरल साधन है, जो मन को शांत, विचारों को शुद्ध और आत्मबल को प्रबल बनाता है। राजयोग केवल ध्यान की प्रक्रिया नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली दिव्य विधा है, जो मनुष्य के व्यक्तित्व में चमत्कारिक परिवर्तन ला सकती है।ब्रह्माकुमारी प्रियंका बहन ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशी, शांति और संतुलन बनाए रखने के लिए आत्म-सशक्तिकरण अत्यंत आवश्यक है। यह शिविर लोगों को आत्मचिंतन, सकारात्मक सोच, और तनाव प्रबंधन की कला सीखने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में हर आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं और यह पूर्णतः निःशुल्क है।उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने ब्रह्माकुमारीज़ के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसा आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है तथा लोगों को जीवन के वास्तविक उद्देश्य की ओर उन्मुख करता है। कार्यक्रम के दौरान ध्यान का लघु प्रयोग भी कराया गया, जिसमें उपस्थित जनों ने कुछ ही मिनटों में गहन शांति और सुखद ऊर्जा का अनुभव किया।यह ध्यान शिविर सोमवार, 17 नवंबर 2025 से प्रतिदिन शाम 5:15 बजे से 6:30 बजे तक वृंदावन कॉलोनी स्थित सी-09, किशन लाल वर्मा / प्रहलाद वर्मा निवास स्थल पर आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से इस आध्यात्मिक यात्रा में शामिल होने और आत्मकल्याण की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील की है।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को प्रसाद वितरित किया गया और सभी ने मिलकर इस शिविर को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया। तिल्दा क्षेत्र में इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजनों को लेकर लोगों में उत्साह और जिज्ञासा दोनों देखी जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here