
तिल्दा नेवरा: समीपस्थ ग्राम देवरी के पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आओ खुशियां बांटे के तहत बाल दिवस के अवसर पर उमेश कुमार वर्मा शिक्षक द्वारा नई वाहन खरीदने के उपलक्ष में समस्त बालक बालिकाओं को पेन स्केल एवं स्वल्पाहार प्रदान कर न्योता भोज कराया गया इस अवसर पर बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु अंताक्षरी कुर्सी दौड़ एवं प्रेरक विचारों से ओतप्रोत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए संस्था प्रमुख संध्या वर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय से टॉप लाल कश्यप एवं व्याख्याता गण नीलिमा पाठक नमिता तिवारी सरोज कुजूर यामिनी वर्मा पी अनीता राव विकास वर्मा दिलेंद्र साहू अनीता देवांगन कौशल्या कश्यप एवं स्वाति शर्मा आदि ने न्योता भोज हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।






