
सावंददाता अंशु सोनी: थाना पेंड्रा पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा व्हिस्की की 24 लीटर 840 एमएल मात्रा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से काला रंग की साईन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।मामला अपराध क्रमांक 343/24, धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी :1. जुग्नू कोल, पिता स्व. दाउ, उम्र 40 वर्ष, निवासी फाटक टोला जैतहरी वार्ड 4, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर (म.प्र.) 2. सुनील कुमार गुप्ता, पिता स्व. बद्री प्रसाद, उम्र 55 वर्ष, निवासी जैतहरी सिविल लाइन वार्ड 5, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर (म.प्र.)गिरफ्तारी दिनांक : 14 नवम्बर 2025, समय क्रमशः 17:05 एवं 17:10 बजे⸻कैसे हुई कार्रवाईथाना पेंड्रा प्रभारी को सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से प्लास्टिक बोरी व एक कपड़े के थैले में अंग्रेजी शराब लेकर वेंकटनगर, दरमोहली, धोबहर, धनपुर, लटकोनी, सिलपहरी मार्ग से कोटमी की ओर बिक्री करने जा रहे हैं।सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल के निर्देशन तथाउप पुलिस अधीक्षक श्री श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन मेंथाना प्रभारी उपनिरीक्षक आर. एस. सेंगर की टीम ने तत्काल कार्रवाई की।टीम ने ग्राम अड़ी में घेराबंदी कर दोनों शराब तस्करों को पकड़ा। मोटरसाइकिल की सीट के नीचे रखे बैग में—प्लास्टिक बोरी में 90 पाव व्हिस्की गोवा अंग्रेजी शराब कपड़े के थैले में 48 पाव व्हिस्की गोवा अंग्रेजी शराबकुल 24 लीटर 840 एमएल शराब बरामद की गई।आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।






