
बिलासपुर : डिवीजन में 42 मेमू चलने वाले लोको पायलट में से 30 ही एप्टीट्यूड सुटेबिलिटी यानी कि साइकोलॉजिकल टेस्ट के मानक को पास करते हैं नागपुर डिवीजन में 56 में से 33 ही पास किए हैं एप्टीट्यूड सुटेबिलिटी यानी कि साइकोलॉजिकल टेस्ट के मानक को पूरा करते हैं बिलासपुर डिवीजन के 12 और नागपुर डिवीजन के 23 मेमू चलाने वाले लोको पायलट एप्टीट्यूड टेस्ट कराने के निर्देश रेलवे ने मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने वाले बगैर साइकोलॉजिकल टेस्ट पासकिए लोको पायलट का टेस्ट करने के दिए निर्देश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर रायपुर और नागपुर को जारी हुआ एक्शन प्लान4 नवंबर को बिलासपुर के लाल खदान के पास हुए ट्रेन हादसे के बाद जारी हुआ रेल हादसों से बचाव का एक्शन प्लानसूत्रों के मुताबिक बिलासपुर रेल हादसे में मेमू ट्रेन चलाने वाले मृत लोको पायलट एप्टीट्यूड सुटेबिलिटी यानी कि साइकोलॉजिकल टेस्ट के मानक को नहीं करते थे पूरा सूत्रों के मुताबिक मृत लोको पायलट विद्यासागर का नहीं हुआ था साइकोलॉजिकल टेस्ट नए लोको पायलट पैसेंजर को लर्निंग ट्रेनिंग पुख्ता करने के लिए दिए गए निर्देश बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे में 11 लोगों की मौत, 20 हुए थे घायल डेंजर सिग्नल ओवरस्यूट कर गेवरा से बिलासपुर आ रही मेमू ट्रेन लाल खदान के पास खड़ी मालगाड़ी से पीछे से टकराई थी






