
रायपुर से राजू टंडन बने प्रदेश सचिव
रायपुर : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का प्रदेश स्तरीय चुनाव 2 नवम्बर को रायपुर के साहू भवन, टिकरापारा में संपन्न हुआ। इस चुनाव में रायपुर जिले से राजू टंडन प्रदेश सचिव पद पर निर्वाचित हुए।चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी माहौल में संपन्न हुई। संगठन के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया। नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव राजू टंडन ने कहा कि “यह जीत शिक्षकों की एकता और विश्वास की जीत है, मैं संगठन के हित और शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करूंगा।”फेडरेशन के अन्य पदाधिकारियों ने भी टंडन को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की मजबूती और एकता पर बल दिया।रायपुर जिला से जिला अध्यक्ष लखेश्वर वर्मा कैलाश बघेल धर्मदास पाटिल, मनोज साहू, चंद्रकांत कन्नौज, महेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।








