Home Breaking तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत कोहका आई टी आई रोड स्थित धान फड़ के...

तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत कोहका आई टी आई रोड स्थित धान फड़ के पास गांजा तस्करी करते 03 आरोपी गिरफ्तार

50
0



तिल्दा नेवरा : OPERATION NISCHAY” थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत कोहका आई टी आई रोड स्थित धान फड़ के पास गांजा तस्करी करते आरोपियों को पकड़ा गया गांजा के साथ रंगे हाथ। ऑपरेशन निश्चय‘‘ के तहत मादक पदार्थाे की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है। इसी तारतम्य में दिनांक 03.11.2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पल्सर मोटर सायकल सवार 03 व्यक्ति अपने बैग में गांजा रखकर तिल्दा नेवरा क्षेत्र की ओर आ रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत कोहका आई टी आई रोड स्थित धान फड़ के सामने आरोपियों को पकड़ने हेतु नाकेबंदी पाईंट लगाया गया। इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये पल्सर मोटर सायकल में सवार 03 व्यक्तियों को आता देखकर रूकवाकर पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम राजेश यादव, परमेश्वर सेन एवं हिरेन्द्र निषाद निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में अलग – अलग पैकेटों में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10.629 किलोग्राम गांजा, पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 एम.डी. 3452, तथा घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 494/2025 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-01. राजेश यादव पिता जगन्नाथ यादव उम्र 22 साल स्थायी पता तेजपुर थाना धरमजयगढ जिला रायगढ़। हाल पता गोपाल नगर रामनगर गुढियारी जिला रायपुर।

02. परमेश्वर सेन पिता सीताराम सेन उम्र 34 साल निवासी रामनगर गोपाल नगर गुढ़ियारी, गौरा चौरा के पास थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।

03. हिरेन्द्र निषाद पिता राधाकृष्ण निषाद उम्र 41 साल निवासी कोहका कॉलेज के सामने थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here