Home Breaking धूमधाम से मनाया गया गौ नंदी भण्डारा एवं भव्य गौ शोभायात्रा

धूमधाम से मनाया गया गौ नंदी भण्डारा एवं भव्य गौ शोभायात्रा

38
0



पेंड्रा: पशुपतिनाथ गौ सेवा समिति, पेंड्रा के तत्वावधान में गौ नंदी भण्डारा एवं भव्य गौ शोभायात्रा का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ।समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ‘गज्जू’ ने बताया कि यह आयोजन मूल रूप से गोपाष्टमी पर किया जाना प्रस्तावित था, किंतु विशेष कारणवश इसे एकादशी की शुभ तिथि पर संपन्न किया गया।इस अवसर पर गौ सेवा आयोग द्वारा नियुक्त प्रथम जिला अध्यक्ष श्री रामजी श्रीवास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।आयोजन में समिति के उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल, कृष्णा गौतम पंडित जी, उदय सराफ, राकेश ताम्राकार, कुलदीप शुक्ला, सतीश श्रीवास, आनंद बजाज, दीपक ताम्रकार, आदित्य ठाकुर, कृष्णा थदलानी, संजय विश्वकर्मा, नीलेश मिश्रा, दीपेन्द्र यादव, सत्यनारायण साहू, सौरभ साहू, अविनाश पंजाबी, धर्मप्रकाश मिश्रा, अमन शुक्ला एवं छोटू शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु एवं गौभक्तों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गौ माता की पूजा, सेवा तथा जनसामान्य को गौ माता के धार्मिक, सामाजिक एवं वैज्ञानिक महत्व से अवगत कराना रहा।पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति, उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।समापन गौ आरती एवं भोजन प्रसाद वितरण के साथ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here