Home Breaking रायपुर में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक की...

रायपुर में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक की मौत

3
0



रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान एक दुखद घटना घट गई है। नवा रायपुर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक प्रधान आरक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 51 वर्षीय फुलजेश पन्ना के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जशपुर जिले के रहने वाले थे और वर्तमान में कांकेर पुलिस लाइन में पदस्थ थे।जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात आरक्षक फुलजेश पन्ना की तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी जवानों ने तुरंत उन्हें रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज किया गया है।प्रधानमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम, राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर नवा रायपुर पहुंचे हैं। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत ब्रह्मकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र के उद्घाटन से की। उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा “हमारे यहां कहा गया है कि आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है।” इसके बाद प्रधानमंत्री ने नए विधानसभा भवन परिसर में पौधरोपण किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here