Home Breaking KHARORA: रायपुर परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिवारी के नेतृत्व में अवैध शिकारीयो पर...

KHARORA: रायपुर परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिवारी के नेतृत्व में अवैध शिकारीयो पर कार्यवाही, 50 किलो ग्राम मांस जप्त

60
0



खरोरा रायपुर: विलुप्त प्रजाति और कुछ ऐसी प्रजातियां जिनको अब जीवन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है लगातार अवैध शिकारी उनका शिकार कर रहे हैं। इसी कड़ी में 28 अक्टूबर की देर रात मुखबिर की सूचना पर खरोरा विकासखंड के ग्राम मटिया के गौतम पारधी के घर से रायपुर वन मंडल के अधिकारियों ने छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर के अंदर रखे हुए वन्य जीव जंगली सूअर का 50 kg मांस एवं 01नग हंसिया,01नग चापट (कत्ता ) जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जाल बिछाकर एक जंगली सूअर को फंसाया और फिर उसको तेज धार हथियार से मार डाला। बाद में फिर उसके अंग के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इस सूचना आरोपी गौतम के खिलाफ वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत 371/01 का मामला दर्ज कर दिनांक 29 की शाम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल किया गया। समस्त कार्यवाही परिक्षेत्र अधिकारी रायपुर दीपक तिवारी के खरोरा सहायक परिक्षेत्र अधिकरी CFO महेंद्र बघेल, CFO चंद्र भवन मन्हारे, BFO सौरभ वर्मा, प्रेम किशन वर्मा सहित स्टाफ ने कार्यवाही करते हुए सफलता प्राप्त की। इसके पहले भी दीपक तिवारी के नेतृत्व रायपुर के राजा तालाब से हिरण के मांस के सहित उसके सींग एवं हथियार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here