
रायपुर : चाकू लहराने का विडियो/रील्स सोशल मीडिया में किये थे वायरल, आरोपियों के कब्जे से कुल 07 नग धारदार चाकू किया गया है जप्त थाना धरसींवा क्षेत्र में 02 दिन पूर्व कुछ लड़कों द्वारा अपने हाथ में चाकू लेकर चाकू लहराते हुये विडियो/रील्स बनाकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में वायरल किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वायरल विडियो को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी धरसींवा को विडियो में दिख रहे लड़को को चिन्हांकित कर पतासाजी करते हुये जल्द से जल्द पकड़कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा विडियो में दिख रहे लड़को को चिन्हांकित कर पतासाजी करते हुये कुल 07 आरोपी चंद्रशेखर पाल, पीयूष रजक, समीर साहू, अर्जुन कुमार साहू, शुशांक नामदेव उर्फ समर देवांगन, अर्जुन यादव एवं गौरव उर्फ अमन साहू को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 07 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी 01. चंद्रशेखर पाल पिता बसंत पाल 18 साल निवासी नगर पंचायत कुरा थाना धरसींवा जिला रायपुर। 02. गौरव उर्फ अमन साहू पिता दिलीप साहू 18 साल 10 माह निवासी नगर पंचायत कुरा थाना धरसींवा जिला रायपुर। 03. पीयूष रजक पिता नरेन्द्र रजक 18 साल निवासी वार्ड 08 नगर पंचायत कुरा थाना धरसींवा जिला रायपुर। 04. समीर साहू पिता केशव साहू 20 साल निवासी नगर पंचायत कुरा थाना धरसींवा जिला रायपुर। 05. अर्जुन कुमार साहू पिता पंचराम साहू 18 साल निवासी वार्ड 07 नगर पंचायत कुरा थाना धरसींवा जिला रायपुर। 06 शुशांक नामदेव उर्फ समर देवांगन पिता सुरज नामदेव उर्फ सुरज देवांगन 18 साल 08 माह निवासी वार्ड 08 नगर पंचायत कुरा थाना धरसींवा जिला रायपुर। 07. अर्जुन यादव पिता जागेश्वर यादव 20 साल निवासी वार्ड 12 नगर पंचायत कुरा थाना धरसींवा जिला रायपुर।







