
आबकारी विभाग की मेहरबानी से सड़क के किनारे खुलेआम चखने की दुकान संचालित, जहां पर लोगों को बैठाकर शराब पिलाया जाता है
कवर्धा : कबीरधाम जिले के बोड़ला नगर में आबकारी विभाग की मेहरबानी से सड़क के किनारे खुलेआम चखने की दुकान संचालित है जहां पर लोगों को बैठाकर शराब पिलाया जाता है बोड़ला नगर के मोहगांव मार्ग पर दर्जनों चखने दुकान संचालित है जहां पर बैठाकर शराब पिलाया जाता है बोड़ला ब्लाक मुख्यालय होने के कारण इस मार्ग से सैकड़ो की संख्या में लोगों का अवागमन रहता है वहीं इसी मार्ग से स्कूली छात्र छात्राएं भी रोज स्कूल आते हैं जहां पर शराबियों का अश्लील गालीया सुनाने पड़ते हैं शराब दुकान के आसपास के किसान भी काफी परेशान है वही शराब दुकान से 100 मीटर की दूरी पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का मूर्ति रखा हुआ है जहां पर शराबियों द्वारा शराब पी करके खाली बोतल मूर्ति के पास फेंक देते है लोगों का मानना है कि शासन द्वारा यह शराब भट्टी यहां से बंद कर किसी अन्य जगहों पर रखा जाए या तो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का मूर्ति यहां से हटाकर रखा जाए ताकि शराबियों द्वारा भविष्य में किसी भी प्रकार की मूर्ति को छती ना पहुंचा सके!







