Home Breaking त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, चांदी हुई सस्ती

त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, चांदी हुई सस्ती

47
0



सावंददाता अंशु सोनी पेंड्रा : सराफा बाजार में सोना ₹3,850 प्रति 10 ग्राम चढ़ा, चांदी ₹3,000 प्रति किलोग्राम गिरीपेंड्रा (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही)।धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार को जिले के पेंड्रा सराफा बाजार में सोने और चांदी के भावों में विपरीत रुख देखने को मिला। बाजार खुलते ही सोने के दाम में तेज़ उछाल दर्ज किया गया, जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट रही। इस उतार-चढ़ाव ने निवेशकों और ग्राहकों दोनों में उत्सुकता बढ़ा दी है।

सुबह के कारोबारी सत्र में 24 कैरेट सोना ₹1,32,500 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जो शुक्रवार की तुलना में ₹3,850 की बढ़ोतरी दर्शाता है। शुक्रवार को यह भाव ₹1,28,650 प्रति 10 ग्राम (बिना जीएसटी) पर बंद हुआ था।विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और त्योहारी मांग के चलते सोने को लगातार समर्थन मिल रहा है।इसके विपरीत, चांदी के भावों में कमजोरी देखने को मिली। धनतेरस की सुबह चांदी का भाव ₹1,71,000 प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया, जो पिछले कारोबारी दिन की तुलना में ₹3,000 प्रति किलोग्राम कम रहा। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि औद्योगिक मांग में सुस्ती चांदी की कीमतों पर दबाव बना रही है।सराफा व्यापारियों का कहना है कि वैश्विक संकेतों और स्थानीय मांग में उतार-चढ़ाव के चलते आने वाले दिनों में भी कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है।

सोना-चांदी के भाव (बिना जीएसटी)धातुशुक्रवार का भावशनिवार का भावपरिवर्तन24 कैरेट सोना (10 ग्राम)₹1,28,650₹1,32,500 ₹3,850 बढ़ोतरीचांदी (1 किलोग्राम)₹1,74,000₹1,71,000 ₹3,000 गिरावटबाजारों में धनतेरस की रौनकधनतेरस के अवसर पर पेंड्रा के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र समेत शहर के प्रमुख बाजारों में सुबह से ही खरीदारी का माहौल देखने को मिला।सोने-चांदी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी।रायपुर में चांदी के रेट में गिरावट का लाभ स्थानीय खरीदारों को मिला।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए पूरे दिन बाजारों में रौनक और उत्साह बना रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here