
तिल्दा नेवरा: मूक बधिर होना जानकर जबरन किया दुष्कर्म नाबालिग बालिका की माॅ के द्वारा आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी नाबालिग लडकी जो गूंगी बहरी है दिनांक 14.10.25 के शाम 05ः00 बजे करीब सब्जी खरीदने बाजार गई थी जो रात तक वापस घर नही आने पर उसकी खोजबीन करने पर रात करीब 11ः00 बजे पानी टंकी के पास आरोपी के साथ मिली। अपनी नाबालिग लडकी से ईशारे में बात कर पूछने पर आरोपी के द्वारा जबरन उसके साथ अनाचर करना बतायी कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर प्रकरण नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म जैसे गंभीर घटना का होने से तत्काल आरोपी को फरार होने की पूर्व ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। नाम आरोपी विमल कुमार नट पिता मयाराम नट उम्र 19 साल साकिन ग्राम महंत थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा छ0ग0।






