Home Breaking गंगासागर शराब दुकान में देखरेख करने वाले परविंदर सिंह को बिल्डिंग के...

गंगासागर शराब दुकान में देखरेख करने वाले परविंदर सिंह को बिल्डिंग के मालिक कर रहे प्रताड़ित

58
0
Oplus_131072



किराए को लेकर आए दिन कर रहे विवादित स्थिति निर्मित जानिए क्या है पूरा मामला

जबलपुर: गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित गंगासागर और गढ़ा शराब दुकानों की देखरेख करने वाले परमिंदर सिंह और मैनेजर अतुल चतुर्वेदी निवासी रीवा ने जानकारी देते हुए बताया के उनकी गंगासागर शराब दुकान के जो बिल्डिंग मालिक हैं करण सावलानी और पिता मुरलीधर द्वारा लगातार उन्हें आए दिन परेशान किया जा रहा है, जिसकी आवेदन के माध्यम से उनके द्वारा थाना गढ़ा को भी सूचना दी गई है, परमिंदर और अतुल ने बताया की आए दिन वह दुकान के पास आकर छीटा कसी करते हैं और झूठे मामले में फसाने को लेकर धमकियां देते रहते हैं। जबकि उनका उनसे कुछ लेना देना भी नहीं है जबकि उनका जिस हिसाब से दुकान का किराया तय हुआ है वह उसी आधार पर समय-समय पर दे दिया जाता है जिसका डेढ़ लाख रुपये एडवांस और ₹70,000 प्रति माह के हिसाब से बात की गई थी वहीं ऊपर नीचे दोनों बिल्डिंग की मिलकर 1 लाख ₹10000 की बात हुई थी परंतु ऊपर की चाबी नहीं दी गई जिसके चलते उन्हें प्रतिमा 70,000 रुपए के हिसाब से किराया दिया जा रहा है, और इसी तरह वह महीने के बीच में भी आकर पैसे लेकर के जाते रहते हैं और अब उन बातों से मुंह कर रहे हैं यह पूरी पेमेंट कुछ उनको बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई है और 1,70,000 रुपए नगद दिए गए हैं जिससे वह अब मकर रहे, फिर भी बिल्डिंग के मालिक पिता पुत्र द्वारा आए दिन परेशान किया जाता है, और दुकान के बाहर जाकर शराब पीकर हंगामा भी किया जाता है जबकी दुकान के ठेकेदार के द्वारा उनके साथ कई बार बैठकर इस विषय पर बात भी की जा चुकी है फिर भी वह इसी प्रकार के आए दिन परेशान करते रहते हैं और अब उनकी झूठी शिकायत दे रहे हैं कि वह राजनीतिक संरक्षण के चलते उनकी दुकान पर कब्जा कर रहे हैं, जबकि वह उन्हें उनके पैसे देने को भी देने को तैयार हैं फिर भी पिता और पुत्र मिलकर उनसे ज्यादा रुपए की लालच में इस तरह से परेशान कर रहे हैं और अब यह भी धमकियां दे रहे हैं कि यदि अगर हमारी बात नहीं मानोगे तो हम आत्मदाह कर लेंगे और उसमें नाम तुम सबका फंसा देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here