
हिरमी – रावन: अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित ‘भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा’ का आयोजन 13 अक्टूबर 2025 को बलौदाबाजार जिला के ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरमी केंद्र पर सफलतापूर्वक किया गया।आयोजित इस परीक्षा में 314 छात्रों ने भाग लिया और भारतीय संस्कृति, सभ्यता तथा नैतिक मूल्यों के प्रति अपना ज्ञान और रुचि प्रदर्शित की।उद्देश्य और महत्व: विद्यालय के प्राचार्य पी आर वर्मा ने कहा यह परीक्षा केवल एक अकादमिक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को भारतीय संस्कृति के गौरवशाली अतीत, जीवन-मूल्यों, नैतिक शिक्षा और महान विभूतियों के बारे में जागरूक करना है। आयोजकों के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी अपनी सांस्कृतिक जड़ों को समझते हैं और उनमें अच्छे संस्कार, चरित्र-निर्माण और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।परीक्षा का स्वरूप:यह परीक्षा कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न वर्गों में आयोजित की गई। परीक्षा में भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय इतिहास, महापुरुषों के जीवन दर्शन और नैतिक शिक्षा पर आधारित वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रश्न पूछे गए। परीक्षा के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार ( उत्तराखंड ) द्वारा विशेष अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई थी।छात्रों में दिखा उत्साह: बलौदाबाजार जिला में स्थित विद्यालयों में परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही छात्रों का उत्साह देखने को मिला। शिक्षकों और गायत्री परिवार के स्थानीय समन्वयकों ने परीक्षा के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पुरस्कार एवं सम्मान: भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी इंदु रानी वर्मा ने बताई परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद राज्य, जिला एवं तहसील स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह छात्रों को सांस्कृतिक शिक्षा के प्रति प्रेरित करने की एक पहल है। गायत्री परिवार के दिलेश्वर मढरिया ने इस आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि,”भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। हमें खुशी है कि हमारे बलौदाबाजार जिला के विद्यार्थियों ने अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए इतना उत्साह दिखा रहे हैं।”







