
हिरमी – रावन: ग्राम पंचायत हिरमी में आज ( 12/10/2025 ) ध्रुव समाज द्वारा पारंपरिक उत्साह के साथ नवाखाई पर्व मनाया गया। इस अवसर पर समाज की विशिष्ट ‘फूल कुचरन’ परंपरा का निर्वहन श्री राम चौक एवं महामाया चौक में किया गया, जिसके साथ ही कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।ध्रुव समाज द्वारा यह पर्व बुढ़ादेव में भोग लगाकर और उनकी पूजा-अर्चना कर मनाया जाता है, जो नई फसल के आगमन का प्रतीक है।नवाखाई के इस पावन अवसर पर विशेष रूप से ईशर महाराज और गौरी महारानी की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की गई। ईशर-गौरा गौरी की पूजा ध्रुव समाज की संस्कृति और आस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।समाज के लोगों ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं और परंपराओं को बनाए रखने का संकल्प लिया।श्री ईशर गौरा गौरी की जय!







