
नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: सड़क किनारे लगी दुकान दे रहीं हादसे को दावत, दीपावली और छट पूजा पर बढ़ेगा दबाव राजधानी रायपुर के तिल्दा कोहका में इन दिनों अतिक्रमण की समस्या गंभीर हो गई है। राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के किनारे हाउसिंग बोर्ड के पास दुकानदारों द्वारा बनाए गए ठेले और गुमटियो से रास्ता संकरा हो गया है। इससे अक्सर जाम और हादसे होते रहते हैं.?रोजाना देर शाम कोहका तिग्गडा चौंक पर लगने वाले ठेले और गुमटियों की वजह से भारी जाम लग जाता है। बाजार के दिन यह रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है। दोपहिया वाहन चालको हादसे का डर लगा रहता है। रात के समय आए दिन कोई न कोई वाहन हादसे का सीकर हो जाते है। लोग चोटिल होते हैं। मामले की शिकायत कई बार हुई पर प्रशासन अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।नाम ना उल्लेखित करने की शर्त पे स्थानीय लोगो का कहना है कि यह तिल्दा नेवरा नगर से लगा हुआ है और यह तिल्दा को नेवरा से जोड़ता है साथ ही तिल्दा से मोहरा को भी जोड़ता है जिसकी हालत अब खराब है। शाम के समय, खासकर पांच बजे के बाद, ठेले गुमटियों के सामने फैले अतिक्रमण के कारण निकलना मुश्किल हो जाता है। यदि सड़क किनारे बने अतिक्रमण हट जाए, तो राहगीरों को राहत मिल सकती है।दीपावली और छट पूजा के त्यौहार पर तिल्दा नेवरा में भीड़ का दबाव और बढ़ने की आशंका है। अगर कोहका हाउसिंग बोर्ड तिग्गड़ का अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो किसी बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।सड़क के किनारे लगी दुकानों के कारण रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। थाना नेवरा की पुलिस कभी-कभार गश्त करती है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल सका है। कोहका तिग्गड चौक को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। उधर स्थानीय जनता ने भी प्रशासन से मांग की है कि त्योहारों से पहले कोहका चौक में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की जाए। इससे आमजन को राहत मिलेगी और संभावित हादसों को टाला जा सकेगा।









