
रायपुर : अल्ट्राटेक सीमेंट सेंचुरी बैकुंठ में हड़ताल के चौथे दिन ज़िला पंचायत रायपुर सदस्य क्षेत्र क्र.06 व सभापति महिला एवं बाल विकास समिति मती शैल महेंद्र साहू धरना स्थल पर स्वयं महिला होकर श्रमिकों की माँग एवं उनके साथ हों रहे दुर्व्यवहार को लेकर हड़ताल में बैठ गई साथ सभी श्रमिकों के द्वारा हों रहें हड़ताल का पूर्णज़ोर से समर्थन की व जब तक कंपनी प्रबंधन द्वारा श्रमिकों की माँग एवं उनके साथ हो रहें शोषण पर उचित निर्णय नहीं आ जाता तब तक पूर्ण ज़ोर हड़ताल में बैठे रहने की बात कहीं , कंपनी प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार व पुराने कर्मचारियों की उपलब्धि का कोई महत्व नहीं दिया जा रहा , हर श्रमिक अपने घर का राजा हैं उनके साथ शांति पूर्ण रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए अन्यथा ठीक नहीं होगा कहकर कंपनी प्रबंधन को खुली चेतावनी दी साथ – साथ सभी श्रमिकों को उनके अधिकार जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दी | मजदुर से भारत का निर्माण संभव हैं , हर वर्ग के मज़दुर की अहम भूमिका हैं देश को संवारने में , अगर मजदुर हाथ पकड़ कर बैठे गए तो देश का विकास पूरी तरह स्थिर हो जाएगा |







