Home Breaking TILDA: बेटिंग एप 777 एक्सचेंज से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते यश ईलेक्ट्रानिक...

TILDA: बेटिंग एप 777 एक्सचेंज से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते यश ईलेक्ट्रानिक का संचालक सटोरिया संजय करमचंदानी गिरफ्तार

64
0



तिल्दा नेवरा: पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 01.10.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत बनियापारा गुरूकृपा काम्पलेक्स स्थित यश ईलेक्ट्रानिक का संचालक अपने दुकान में महिला वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच के दौरान मोबाईल फोन में ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त दुकान में जाकर दुकान में उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम संजय करमचंदानी होना बताने के साथ ही स्वयं को दुकान का संचालक होना भी बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा महिला वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच के दौरान बेटिंग एप 777 एक्सचेंज के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी संजय करमचंदानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 5000/-रू, 03 नग एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस कीमती लगभग 45,000/रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 439/2025 धारा 4(क) सार्वजनिक द्वयुत अधि0, छ0ग0 संशोधन अधिनियम 1976 तथा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी – संजय करमचंदानी पिता अशोक करमचंदानी उम्र 43 साल स्थायी पता गुरूनानक वार्ड झूलेलाल मंदिर के सामने वाली गली कटनी थाना सिटी कोतवाली जिला कटनी म0प्र0। हाल पता – वृंदावन कॉलोनी कोहका रोड तुलसी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here