
रायपुर: छत्तीसगढ़ पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय पर कार्य करने वाले छग प्रशिक्षित कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गौसेवक और मेत्री संघ के सभी प्रांत के पदाधिकारी द्वारा मंत्री महोदय जी से सौजन्य मुलाकात किया इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ संघ की ओर से श्रीफल साल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया और एक स्मृति चिन्ह के रूप में गौमाता का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया । जिनमें प्रदेश के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह राजपूत के अलावा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा जी सचिव पुष्पकान्त शर्मा कोषाध्यक्ष धर्मेश साहू सह सचिव रामकृष्ण सिन्हा ने मंत्री महोदय रामविचार नेताम जी का सम्मान किया गया । अध्यक्ष राजपूत जी और सचिव पुष्पकान्त शर्मा जी ने संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग विगत 25 वर्षों से कार्य कर रहे है जिनमें1999 से गौसेवक का पद निकालकर प्रशिक्षण दिया गया और विभाग को बधियाकरण टीकाकरण प्राथमिक उपचार में सहयोग करना चालू किया और आज भी सेवा दे रहे है पर कृत्रिम गर्भाधान का ट्रेनिंग नहीं मिल पाने के कारण यह कार्य नहीं कर पाते है। फिर 2005- 06 में जब प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता के लिए पशुधन विभाग पद निकाला और ट्रेनिंग देने लगा जिनमें पशुओं में कैसे कृत्रिम गर्भाधान किया जाता है और टीकाकरण बधियाकरण प्राथमिक उपचार पशु संगणना पशु शिविर में सहयोग कहे तो विभाग का सभी प्रकार का कार्य करने लग गए पर कार्याधारित मानदेय पर कार्य करने लग गए मानदेय की राशि मिलने में ही कई साल लग जाते है । इस पर मंत्री जी बोले कि जानकारी लिया जाएगा। साथ ही छग गोसेवा आयोग के पहल पर गोधाम को लाया गया जिनमें गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री बिसेसर पटेल जी और गौसेवा आयोग के संरक्षक संत श्री राम बालक दास जी महाराज का भी आभार व्यक्त किया गया जिनके कारण छग के मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं जी ने गोधाम को स्वीकृति दिया इनके लिए भी संघ की ओर से हृदय से आभार व्यक्त किया गया । इस मुलाकात में रायपुर संभाग के अध्यक्ष दुलारू राम साहू दुर्ग संभाग के कमल किशोर पांडे बस्तर संभाग से मंत्रीलाल जैन जिला अध्यक्ष रायपुर से नरेंद्र साहू जिला अध्यक्ष बालोद से किशोर साहू सक्रिय सदस्य में भूषण देवांगन रायपुर तिजेंद्र साहू धमतरी डोमन यादव महासमुंद नारायण यादव श्रीराम साहू उपस्थित थे ।







