
तिल्दा नेवरा: कल दिनांक 25.09.2025 को सूचना मिला कि ग्राम तुलसी नेवरा बिजली सब स्टेशन के पास 03 युवक जबरन आने जाने वाले लोगो के साथ वाद विवाद कर लडाई झगडा पर उतारू हो रहे है कि सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मौका पहुॅचकर अनावेदको को समझाईश देने का हरसंभव प्रयास किया गया किन्तु अनावेदक सुनने मानने को तैयार नही होकर उग्र हो गये। गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु अनावेदको को तत्काल धारा 170 बीएनएसएस के तहत् गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय तिल्दा नेवरा में पेश किया गया जो माननीय न्यायालय से उक्त तीनो असामाजिक तत्वों का जेल वारंट जारी होने पर केन्द्रीय जेल रायपुर में दाखिल कराया गया।01- नागेश भारती पिता देवलाल भारती उम्र 22 साल 02- नरसिंग चेलक पिता साधेलाल चेलक उम्र 22 साल 03- शुभ कुमार चेलक पिता साधेलाल चेलक उम्र 24 साल सभी ग्राम तुलसी नेवरा, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0।







