Home Breaking चाची ने भतीजे संग रचाई शादी…थाने में डाली वरमाला, चाचा ने कहा-...

चाची ने भतीजे संग रचाई शादी…थाने में डाली वरमाला, चाचा ने कहा- इनका 3 साल से अफेयर चल रहा था

75
0
Oplus_131072



चाची ने भतीजे संग रचाई शादी… थाने में डाली वरमाला, चाचा ने कहा- इनका 3 साल से अफेयर चल रहा था

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: रामपुर जिले में हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. यहां एक युवक के साथ उसकी सगी चाची ने शादी रचा ली. यह शादी थाने में हुई. पीड़ित चाचा ने कहा कि मेरा सबकुछ बर्बाद हो गया, लुट गया. मेरे पास बचा ही क्या है. यह मेरा सगा भतीजा है. मेरे बड़े का लड़का है. जब थाने से दबाव पड़ा तो थाने के अंदर शादी हुई है. पुलिस की मौजूदगी में थाना पटवाई तहसील शाहाबाद जिला रामपुर में. मैं चाहता हूं कि अब उसने अपनी मनमर्जी से शादी कर ली है तो उधर रहे. अगर उसके ऊपर कोई भी घटना घटती है तो मुझे नहीं लपेटा जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here