Home Breaking मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, 4-5 लोगों...

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, 4-5 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

50
0



मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, 4-5 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

राजनांदगांव: जिले के ग्राम दीवान भेड़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के 4 से 5 लोगों ने मिलकर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना तुमड़ीबोड़ चौकी थाना क्षेत्र की है।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान घनश्याम साहू निवासी ग्राम दीवान भेड़ी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घनश्याम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। शुक्रवार को गांव के कुछ लोगों ने उसे पकड़कर लाठी-डंडों से इतना मारा कि उसकी हालत गंभीर हो गई। जब तक उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना मिलते ही तुमड़ीबोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here