
तिल्दा नेवरा: छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के तत्वाधान में तिल्दा नेवरा के समीपस्थ के गांव टोहड़ा, तुलसी(मानपुर) और देवरी के साथ शहर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वे जन्मदिवस में स्वच्छता, वृक्षारोपण अभियान, के साथ जगतजननी भारतमाता की महाआरती का कार्यक्रम युवा समाजसेवी संदीप वर्मा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के रायपुर संभाग के अध्यक्ष खुबदास वैष्णव, जिला उपाध्याय सुग्रीव साहू,तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष उमेश साहू, संयोजक भूपेंद्र देवांगन,प्रधानाचार्य शिशु मंदिर स्कूल देवरी श्रीमति ऐलन वर्मा, शिक्षक डोमार सिंह वर्मा के नेतृत्व में और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती लेमीक्षा गुरु डहरिया,के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ। प्रातः काल गौरव ग्राम तुलसी मानपुर के श्मशान घाट में 05 नग बड़,पीपल का पौधा रोपकर शुरुआत किया गया। फिर टोहड़ा गांव में 75वे जन्मदिवस पर 75 नीम,आम, बड़ ,पीपल, बोहार, आदि का पौधा गौटान में रोपे गए साथ ही आसपास गांवों के आस्था का केंद्र चौरासी दाई मंदिर, शनि मंदिर की सफाई कर तिल्दा नेवरा में कोहका महाविद्यालय के पास 12 नग नीम बड़ के पौधे रोपे गए सभी कार्यक्रम के बाद अंत में संध्या कालीन बेला में देवरी गायत्री मंदिर प्रांगण में सरपंच श्रीमती दिव्या राजा वर्मा के अध्यक्षता में अखंड भारत के मानचित्र में भारत माता के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर मां भारती की महाआरती संपन्न हुई।इस अवसर पर युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने सभी माताओं बहनों युवा साथियों बड़े बुजुर्गों को जो वहां उपस्थित थे। उन्हें दो संकल्प की अपने पुरुषार्थ श्रम परिश्रम त्याग बलिदान और सेवा करके प्रथम की छत्तीसगढ़ महतारी के जय करने का बीड़ा उठाकर उसे देश के प्रथम राज्य बनाने की और दूसरा भारत माता को पुनः विश्वगुरु बनाने की बात कहते हुवे। 02 बुराई से खासकर आने वाले पीढी को बचाने की अपील की गई। पहला नशा नाश की जड़ है। अत: नशामुक्त जीवन , दूसरा चरित्र मनुष्य का सबसे बड़ा धन है। अत: एक मजबूत चरित्र का निर्माण करने की बात कही सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। और मोदी जी को जन्मदिवस की बधाई नारे लगाकर देते रहे।इन सभी कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से पूर्व आयुष अधिकारी डॉ.किशोर सिन्हा,पूर्व सहकारी समिति के अध्यक्ष फाल्गो प्रसाद कश्यप,ग्राम प्रमुख भगवानी गेडरे,पंचायत सचिव नरसिंह दास,चुरावन निर्मलकर,शिवम वर्मा, ओमकार वर्मा,सुशील यादव, शिक्षक शैलेन्द्र डहरिया,सतीश निषाद पार्षद,धर्मेंद्र डहरिया पार्षद ,नगर उपाध्यक्ष उत्थान समिति लखेंद्र साहू,महंत साहेब दास वैष्णव, श्रीमती छोटी वैष्णव, रानी वैष्णव,नरेंद्र मोदी विचार मंच से भूपेंद्र पटेल,वासु साहू,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राजेश लहरी,श्रीमती सरिता वर्मा,श्रीमती दामिनी वर्मा, शिवशक्ति महिला समूह के सभी माताएं,कु.विधि वर्मा,कु.गूंजा वर्मा,कु.रश्मि वर्मा,आदित्य वर्मा,कुलेश्वर वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।







