Home Breaking TILDA: ग्राम पंचायत अल्दा के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर...

TILDA: ग्राम पंचायत अल्दा के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर ग्राम में लगने वाले प्लांट का विरोध करते हुए तिल्दा एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया घेराव

36
0



तिल्दा नेवरा: तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम पंचायत अल्दा में प्रस्तावित बालाजी कंपनी के लिए पूर्व सरपंच द्वारा फर्जी तरीके से एनओसी दिए जाने के विरोध में ग्रामीण लामबंद हो गए हैं, काफी लंबे समय से अल्दा गाँव के ग्रामीण आंदोलन कर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं ।उक्त प्रस्तावित प्लांट के जनसुनवाई के समय भी सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में उक्त प्रस्तावित प्लांट का विरोध दर्ज कराया था। वहीं पूर्व सरपंच द्वारा फर्जी तरीके से एनओसी दिए जाने के संबंध में कई बार लिखित शिकायत करने के बावजूद शासन प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण ग्रामीण आज मंगलवार को बड़ी संख्या में महिला ,पुरुष तहसील कार्यालय एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचे और मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।साथ ही बता दें की बरसात के बावजूद ग्रामीण मुख्य गेट के सामने डटे हुए हैं वहीं अंदर से मुख्य गेट का ताला बंद कर दिया गया है, साथ ही खरोरा थाना के थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ एवं रायपुर से बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां पर उपस्थित है। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए और जब तक उचित कार्यवाही नहीं होगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here