Home Breaking पुलिस की बड़ी कार्रवाई: देर रात चलाया चेकिंग अभियान, अवैध रूप से...

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: देर रात चलाया चेकिंग अभियान, अवैध रूप से शराब परोसे जाने वाले 14 क्लब-रेस्टोरेंट का लाइसेंस होगा रद्द

69
0



रायपुर: राजधानी रायपुर में देर रात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले क्लब, रेस्टोरेंट और ढाबों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान 7 क्लब और 7 रेस्टोरेंट और ढाबों पर नियम तोड़ने का मामला सामने आया है। इन सभी के खिलाफ पंचनामा तैयार कर कलेक्टर और निगम आयुक्त को लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है। जल्द ही इन प्रतिष्ठानों पर ताले लग सकते हैं।मामले की जानकारी देते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि निर्धारित समयावधि के बाद भी नियमों का उल्लंघन कर क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट और होटल संचालित करने वालों पर रायपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। कल रात को अलग-अलग 15 से अधिक टीमों द्वारा रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट एवं होटलों की आकस्मिक चेकिंग की गई।चेकिंग के दौरान हाइपर क्लब तेलीबांधा, जोक पब शीतल इंटरनेशनल तेलीबांधा, मोका बार एंड रेस्टोरेंट, होटल क्लेरेंस, सिमर्स बार, आईपी क्लब, नवा रायपुर, पियानो क्लब शैमरॉक जॉर्डन के संचालकों और मैनेजरों द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने संस्थानों को खोलकर ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसा जा रहा था। जिस पर उक्त संस्थानों के विरुद्ध पंचनामा तैयार कर इनका आबकारी लाइसेंस निरस्त करने के लिए कलेक्टर रायपुर की ओर पत्राचार किया गया है।इसी प्रकार एमपी किचन जोरा तेलीबांधा, शेफ किचन मरीन ड्राइव, स्नो बेरी आइसलैंड मरीन ड्राइव, कैफे केपवाइस रेस्टोरेंट मरीन ड्राइव, ढाबा शाबा विधानसभा, प्रिंस ढाबा विधानसभा एवं राजू ढाबा विधानसभा के संचालकों और मैनेजरों द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने संस्थानों को खोलकर रखा गया था। जिस पर उक्त संस्थानों के विरुद्ध पंचनामा तैयार कर इनका लाइसेंस और गुमास्ता निरस्त करने के लिए आयुक्त नगर निगम रायपुर की ओर पत्राचार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here