Home Breaking गन्ने के खेत में गौ हत्या कर बांटा जा रहा था मांस,...

गन्ने के खेत में गौ हत्या कर बांटा जा रहा था मांस, पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को किया गिरफ्तार, कई फरार

37
0



गन्ने के खेत में गौ हत्या कर बांटा जा रहा था मांस, पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को किया गिरफ्तार, कई फरार

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में गौ हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापुर में एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां गन्ने के खेत में गौ माता की हत्या कर मांस बांटा जा रहा था। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि कई अन्य मौके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार, बीती रात ग्रामीणों से सूचना मिलने पर सीतापुर थाना पुलिस ने खेत में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान मौके से लगभग 30 किलो गौमांस और आरोपियों की दो मोटरसाइकिल जब्त की गई। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही कई आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।संदेह है कि इस मामले में 12 से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि अन्य आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके।बता दें कि ठीक एक महीने पहले सीतापुर थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव में भी इसी तरह का गौहत्या का मामला सामने आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here