Home Breaking ऑपरेशन थिएटर का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप – पीड़िता ने दर्ज कराई...

ऑपरेशन थिएटर का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप – पीड़िता ने दर्ज कराई FIR, अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल

84
0
Oplus_131072



गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला अस्पताल गौरेला पेंड्रा मरवाही से सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रसव के लिए आई महिला का ऑपरेशन थिएटर से निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। जहां एक ओर पीड़ित परिवार ने गौरेला थाने में FIR दर्ज कराई है, वहीं अस्पताल प्रबंधन और पुलिस ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच शुरू कर दी है।स्टोरी :कोरबा जिले से प्रसव के लिए गौरेला जिला अस्पताल आई एक आदिवासी महिला का ऑपरेशन थिएटर से प्रसव के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो सामने आने के बाद पीड़िता के पति ने गौरेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।स्वास्थ्य विभाग के सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक (सिविल सर्जन) डॉ. देवेंद्र सिंह पैकरा ने पुष्टि की है कि वायरल वीडियो जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर का ही है। उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए जांच टीम गठित करने और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि मामला बेहद संगीन है। पीड़ित की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने जिला अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here