Home Breaking लिटिल चैंप का आयोजन प्रतिभाओं को निखारने का सराहनीय पहल है –...

लिटिल चैंप का आयोजन प्रतिभाओं को निखारने का सराहनीय पहल है – एसआर भगत, एसपी

26
0



जीपीएम जिला स्तरीय लिटिल चैंप सीजन वन : जूनियर वर्ग से आराध्या विश्वकर्मा और सीनियर वर्ग से सताक्षी तिवारी बनी चैंपियन  

पेण्ड्रा:  शासकीय कर्मचारी प्रतिभा मंच के द्वारा जीपीएम जिला स्तरीय लिटिल चैंप सीजन वन गायन प्रतियोगिता का आयोजन 03 सितंबर बुधवार को मल्टी परपज हायर सेकेंडरी स्कूल पेण्ड्रा के असेंबली हॉल में किया गया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान आराध्या विश्वकर्मा, द्वितीय संयुक्त रूप से स्वास्तिका चटर्जी व आरोही श्रीवास तथा तृतीय स्थान पर देवांशी दुबे रहीं। वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम सताक्षी तिवारी, द्वितीय गुनगुन गोस्वामी, तृतीय पुरस्कार मानवी मिश्रा ने प्राप्त किया। सभी को जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, एसपी एसआर भगत, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।आयोजन समिति द्वारा बच्चों को दो कैटेगिरी में बांटा गया है, जिसमें 6 से 14 वर्ष को जूनियर कैटेगरी में एवं 15 से 20 वर्ष तक के बच्चों को सीनियर कैटेगरी में रखा गया था। जिसमें 13 जूनियर एवं 12 सीनियर वर्ग से कुल बच्चे 25 बच्चों के द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गई। सभी बच्चों की प्रस्तुति इतनी शानदार और मनमोहक थी कि, उनमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय का चयन करने में भी 5 सदस्यीय जजों की कमेटी उषा पवार, मीनाक्षी केशरवानी, राजेंद्र कृष्ण पांडे, डोमन काछी एवं नीरज चौधरी को कठिनाई हुई। इसलिए आयोजन समिति के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ ही सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जीपीएम जिले के एसपी एसआर भगत ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, इस आयोजन का नाम लिटिल चैंप जरूर है, लेकिन इन बच्चों की प्रतिभा को देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि ये लिटिल हैं। इनमें बहुत प्रतिभा भरी हुई है, जिसे इस मंच के माध्यम से देखने का अवसर मिला है। उन्होंने आयोजन समिति की भी सराहना करते हुए कहा कि, यहां की जनता प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही है, जो कि सराहनीय पहल है। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि, किसी भी प्रतिभागी को प्रथम द्वितीय स्थान पर नहीं आने पर नकारात्मक विचार मन में नहीं लाना है। सभी को सकारात्मक विचार के साथ आगे बढ़ने का लक्ष्य निर्धारित करेंगे तो निश्चित तौर पर इससे भी बहुत ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे।जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने बच्चों की प्रतिभा सामने लाने के लिए पहली बार हुए आयोजन के लिए आयोजन को प्रत्येक वर्ष कराने की बात कही। जिला जीपीएम के डीईओ रजनीश तिवारी ने कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंच से प्रदर्शन करना बहुत कठिन होता है। उसके बावजूद छोटे छोटे बच्चों ने बहुत बढ़िया प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत में कर्मचारी प्रतिभा मंच के संयोजक पीयूष गुप्ता ने बताया कि, कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य जिले के बच्चों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के मंच पर प्रस्तुति देने के लिए तैयार करना है। संचालन अजय चौधरी एवं पूजा चौधरी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जनों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान, एसपी एसआर भगत, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, मेजर डॉ. ऋचा चक्रवर्ती, सहायक आयुक्त गोपेश मनहर, एसडीओपी दीपक मिश्रा, निकिता तिवारी, डीईओ रजनीश तिवारी, महिला बाल विकास विभाग डीपीओ अमित सिंहा, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया, श्रीकांत ताम्रकार, डॉ. संजय शर्मा, प्राचार्य एलपी डाहिरे, रामजी श्रीवास, निर्माण जायसवाल, डॉ, योगेश तिवारी, मदन सोनी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, संगीत प्रेमी उपस्थित थे।इन बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में भाग जीपीएम जिला स्तरीय लिटिल चैंप सीजन वन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में जूनियर वर्ग से आराध्या विश्वकर्मा, स्वास्तिका चटर्जी, आरोही श्रीवास, देवांशी दुबे, कृतिका दुबे, ओजस्वी साहू, मीना बैगा, दीपिका जायसवाल, वैष्णवी केवट, यश भारद्वाज, हेमकल्याणी पटेल, मोक्ष मिश्रा एवं आन्या कश्यप शामिल थे। वहीं सीनियर वर्ग से सताक्षी तिवारी, गुनगुन गोस्वामी, मानवी मिश्रा, राशि कश्यप, नेहा बुंदेल, स्वर्ण दामिनी, इक्षा जायसवाल, उत्कर्ष प्रताप सिंह, नंदिनी वासुदेव, छवि कुशवाह, दर्शील राज एवं संध्या वासुदेव ने भाग लिया।कर्मचारी प्रतिभा मंच जिला जीपीएम के इन सदस्यों ने किया आयोजन आयोजन समिति में कर्मचारी प्रतिभा मंच जिला जीपीएम के पीयूष गुप्ता, सचिन तिवारी, अजय चौधरी, ओम प्रकाश सोनवानी, राजकुमार पटेल, बलराम तिवारी, जितेंद्र जायसवाल, दिनेश राठौर, संजय सोनी, अमिताभ चटर्जी, राकेश चौधरी, परसराम चौधरी, यज्ञ नारायण शर्मा, छोटेलाल बनवासी, महेंद्र मिश्रा, राजेश चौधरी, विश्वनाथ सोनी, कीर्ति कुशरो, बजरंग कश्यप, कैलाश लदेर, विश्वास केशरवानी, किरण सिंह, अर्चना गुप्ता, जबीना खान एवं लता गोयल शामिल हैं।विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति बच्ची ने भी दी शानदार प्रस्तुति राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति वर्ग की वनांचल क्षेत्र की मिडिल स्कूल बोईरडांड में कक्षा 7वीं में पढ़ने वाली छात्रा मीना बैगा ने भी लिटिल चैंप में शानदार प्रस्तुति से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बैगा जनजाति वर्ग के बच्ची का ऑडिशन में चयन के बाद बड़े मंच पर प्रस्तुति देना यह दर्शाता है कि, प्रतिभाएं हर जगह मौजूद हैं, उन्हें उचित अवसर एवं प्रोत्साहन देने की आवश्यकता होती है। बता दें कि कार्यक्रम के दिन मीना बैगा की तबियत ठीक नहीं थी, फिर भी उसका जज्बा काबिल ए तारीफ है कि, उसने अपने शिक्षक अमिताभ चटर्जी के सहयोग से कार्यक्रम में भाग लिया और अच्छी प्रस्तुति दी।सीनियर वर्ग में प्रथम आने वाली सताक्षी तिवारी ने ली है संगीत की शिक्षासीनियर वर्ग में प्रथम आने वाली सताक्षी तिवारी ने संगीत की शिक्षा भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की शिक्षा की संस्थान गंधर्व विश्वविद्यालय से ली है। वह शास्त्रीय संगीत में विशारद है। सताक्षी युवा कला महोत्सव में जीपीएम जिले का नेतृत्व कर चुकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here