
सावंददता अंशु सोनी गौरेला पेंड्रा मरवाही: रजत जयंती वर्ष के दौरान आज जिला अस्पताल में अंगदान एवं रक्तदान महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधी श्री लुशन सिंह राठौर थे। कार्यक्रम में बताया गया कि 1 से 21 सितम्बर आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना पंजीयन किया जाना है। कोविड 19 के दौरान सेवाएँ देने वाले चिकित्सक, स्टाफ नर्स एवं अन्य मेडिकल स्टाफ का सम्मान, एलुमीनाई मीट-स्वास्थ्य सेवाओं के अगले 25 वर्ष पर चर्चा आई.एम.ए. के तत्वाधान में, मेगा हेल्थ कैम्प सभी विकासखंड स्तर पर हेल्थ कवीज फार्मेसी तथा नर्सिंग कॉलेज, स्कूलों, सास बहु सम्मलेन किया जायेगा। इस आयोजन में युवा, महिला, किसान समेत नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही है। इस अवसर पर डॉ रामेश्वर शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ देवेंद्र पैकरा सिविल सर्जन जिला अस्पताल सुश्री विभा टोप्पो जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अस्इपताल के चिकित्ससा अधिकारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।







