
सावंददाता अंशु सोनी गौरेला-पेंड्रा मरवाही:राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में उपविजेता बनने की खुशी को पत्रकारों ने अनूठे अंदाज़ में साझा किया। इस मौके पर जिले के पत्रकारों ने लमना विलेज स्टे में विशेष सांस्कृतिक सेलिब्रेशन का आयोजन किया।ग्रामीण समिति के सहयोग से पारंपरिक वातावरण में सजे इस कार्यक्रम में पत्रकारों ने मोहलाईन पान के पत्तल में परोसे गए उड़द दाल के बड़े, दाल-चावल, रोटी, सब्जी, पापड़, सलाद और अचार का स्वाद लिया। भोजन के बाद मंच सजा छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति से—जहाँ गौरा-गौरी और सुआ नृत्य ने समां बाँध दिया। पत्रकार साथी भी ग्रामीण कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाकर झूम उठे।कार्यक्रम को और खास बनाया साथी पत्रकार दया सुनील सिंह परिहार के जन्मदिन ने। ग्राम समिति ने उनका विशेष सत्कार किया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच शुभकामनाएँ देकर जन्मदिन को यादगार बना दिया।गौरतलब है कि लमना विलेज स्टे गौरेला विकासखंड के अंतर्गत पेंड्रा से लगभग 40 किलोमीटर दूर बस्ती बगरा ग्राम में स्थित है। बारों गाँव के नाम से प्रसिद्ध इस अंचल में बने चार कमरों वाले इस विलेज स्टे को जिला प्रशासन ने पर्यटन और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार कराया है। ग्राम समिति न केवल आगंतुकों का स्वागत करती है बल्कि ग्रामीणों को रोजगार से भी जोड़ रही है।गोबर और छूही माटी से लीपे आँगन और सादगी भरा वातावरण हर किसी को आकर्षित करता है।इस आयोजन ने न सिर्फ पत्रकारों के आपसी जुड़ाव को गहरा किया बल्कि ग्रामीण संस्कृति और पर्यटन की खूबसूरती को भी उजागर किया।







